नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
नमस्कार दोस्तों,
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड(NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। इस परीक्षा में कुल 230 नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया दिनांक 24-02-2021 से आरम्भ होगी तथा दिनांक 10-03-2021 आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। एडमिट कार्ड की उपलब्धता तथा परीक्षा की तिथि की जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन शुल्क भी देय होगा जो कि इस प्रकार है :-
- सामान्य/OBC/EWS-₹300
- अन्य अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।
पद विवरण
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग:-इस पद के लिए कुल 90 नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमे कि अनारक्षित के लिए 38 ,EWS के लिए 09,OBC के लिए 24,अनुसूचित जाति के लिए 13 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 06 पद आरक्षित रखें गए हैं। इस पद के लिए अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संभंधित विषय में इंजीनियरिंग का होना आवश्यक है।
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग:-इस पद के लिए कुल 70 नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमे कि अनारक्षित के लिए 30 ,EWS के लिए 07,OBC के लिए 18,अनुसूचित जाति के लिए 10 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 05 पद आरक्षित रखें गए हैं। इस पद के लिए अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संभंधित विषय में इंजीनियरिंग का होना आवश्यक है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन:-इस पद के लिए कुल 40 नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमे कि अनारक्षित के लिए 19 ,EWS के लिए 03,OBC के लिए 10,अनुसूचित जाति के लिए 05 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 03 पद आरक्षित रखें गए हैं। इस पद के लिए अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संभंधित विषय में इंजीनियरिंग का होना आवश्यक है।
- सहायक केमिस्ट:-इस पद के लिए कुल 30 नियुक्तियां की जाएंगी। जिसमे कि अनारक्षित के लिए 14 ,EWS के लिए 02,OBC के लिए 08,अनुसूचित जाति के लिए 04 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कुल 02 पद आरक्षित रखें गए हैं। इस पद के लिए अभ्यार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ संभंधित विषय में इंजीनियरिंग का होना आवश्यक है।
महत्वपूर्ण लिंक्स
- आवेदन देने के लिए यहाँ क्लिक करें
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे।
आवश्यक बातें।
- अभ्यार्थी को आवेदन भरने से पहले एक बार अधिसूचना(Notification) को अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
- अभ्यार्थी को हाल की रंगीन फोटो,आधार कार्ड जैसी कागज़ात की आवश्यकता पड़ेगी।
- अभ्यार्थी को योग्यता प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के उपरान्त अभ्यार्थी एक प्रति पुष्टिकरण पेज अपने पास अवश्य रखे।
- अगर अभ्यार्थी आवेदन शुल्क जमा नहीं करता है तो आवेदन प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी।