SSC CGL RECRUIMENT 2020
नमस्कार दोस्तों
SSC CGL की भर्ती के लिए अधिसूचना आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए वर्तमान में पदों की संख्या की कोई जानकारी अब तक नहीं दी गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया दिनांक 29-12-2020 से आरम्भ हो चुकी है तथा दिनांक 31-01-2021 आवेदन देने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।
SSC CGL की पहले स्तर की परीक्षा 29 मई 2021 से 07 जून 2021 के बीच लिया जायेगा।
इस भर्ती के लिए आवेदकों से आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा जो कि मात्र सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 है। अन्य वर्गों के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।
सहायकलेखापरीक्षाअफ़सर,सहायकअनुभागअधिकारी,सहायक,आयकरनिरीक्षक,निरीक्षक(केंद्रीयउत्पादशुल्क),निरीक्षक(निवारकअधिकारी),निरीक्षक(परीक्षक),सहायक प्रवर्तन अफ़सर,सहायक निरीक्षक,इंस्पेक्टर,अधीक्षक,संभागीय मुनीम,कनिष्ठ सांख्यिकीय अफ़सर,उंची श्रेणी क्लर्कों,कर सहायक
दोस्तों ये सारे ही पद विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों के हैं। इनमे से कुछ पदों की योग्यता विभिन्न है अतः आपको एक बार अधिसूचना अवश्य पढ़ना चाहिए।
महत्वपूर्ण लिंक्स
- आवेदन देने के लिए लिए यहाँ क्लिक करे।
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे।
आवश्यक बातें।
- अभ्यार्थी को आवेदन भरने से पहले एक बार अधिसूचना(Notification) को अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
- अभ्यार्थी को हाल की रंगीन फोटो,आधार कार्ड जैसी कागज़ात की आवश्यकता पड़ेगी।
- अभ्यार्थी को योग्यता प्रमाण पत्र की आयश्यकता होगी।
- अगर अभ्यार्थी आवेदन शुल्क जमा नहीं करता है तो आवेदन प्रक्रिया अधूरी रह जाएगी।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के उपरान्त अभ्यार्थी एक प्रति पुष्टिकरण पेज अपने पास अवश्य रखे।